भारतीय मूल के बच्चे ने ब्रिटेन में जीता 'चाइल्ड जीनियस शो' का खिताब

12 year old India-origin boy with IQ thought higher than Einstein and Hawking becomes overnight hero
भारतीय मूल के बच्चे ने ब्रिटेन में जीता 'चाइल्ड जीनियस शो' का खिताब
भारतीय मूल के बच्चे ने ब्रिटेन में जीता 'चाइल्ड जीनियस शो' का खिताब

डिजिटल डेस्क,लंदन। भारतीय कहीं भी अपना सिक्का जमाने में पीछे नहीं रहते हैं इसका एक नया उदाहरण अभी देखने को मिला है। ईस्ट लंदन के भारतीय मूल के एक 12 साल के बच्चे ने ब्रिटेन के चैनल पर आने वाले चाइल्ड जीनियस शो का खिताब जीता है। "बीबीसी" की रिपोर्ट के अनुसार, बार्नेट में रहने वाले राहुल दोशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी रोनान (9) को कार्यक्रम के लास्ट राउंड में 10-4 से हरा दिया। राहुल के पास विश्व के सबसे बड़े व पुराने उच्च बौद्धिक स्तर समुदाय मेन्सा में शामिल होने के लिए अत्यधिक कौशल है। 

राहुल ने सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में आठ से 12 साल के 19 बच्चों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 19वीं शताब्दी के कलाकार विलियम होल्मन हंट और जॉन इवरेट मिलास पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देकर यह ख़िताब अपने नाम किया है। "बीबीसी" के अनुसार, राहुल ने कहा कि वह इस जीत से बहुत खुश हैं और वह रोनान और अन्य प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं देते हैं।

Created On :   20 Aug 2017 2:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story