सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते 14 मिलियन FB यूजर्स की प्राइवेट पोस्ट हुईं पब्लिक

- 1 करोड़ 40 लाख यूजर्स सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी के कारण प्रभावित हुए हैं।
- इस गड़बड़ी के चलते फेसबुक यूजर्स की जानकारी के बिना उनकी प्राइवेसी सेटिंग पब्लिक हो गई थी।
- यूजर्स द्वारा किसी एक फ्रेंड को किया गया एक सिंपल मैसेज भी अन्य लोगों में शेयर हो रहा था।
- कंपनी अब हर एक यूजर्स का डाटा रिव्यू कर रही है
- जिन्होंने 18 से 27 मई के बीच पोस्ट की थी।
- कंपनी की ओर से इस सम्बंध में बयान जारी कर माफी मांगी है।
डिजिटल डेस्क, न्यू जर्सी। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख) यूजर्स के प्राइवेट पोस्ट पिछले दिनों सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते पब्लिक हो गए। सॉफ्टवेयर में यह गड़बड़ी इस साल 18 से 27 मई के बीच आई थी। इस गड़बड़ी के चलते फेसबुक यूजर्स की जानकारी के बिना उनकी प्राइवेसी सेटिंग पब्लिक हो गई थी। इसके चलते यूजर्स द्वारा किसी एक फ्रेंड को किया गया एक सिंपल मैसेज भी अन्य लोगों में शेयर हो रहा था।
Facebook bug made some private posts public, affecting as many as 14 million users, reports AP. pic.twitter.com/qy0nHfdp52
— ANI (@ANI) June 7, 2018
फेसबुक ने भी अपनी इस गलती को माना है। कंपनी की ओर से इस सम्बंध में बयान जारी कर माफी मांगी है। फेसबुक के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर ईरिन इग्न ने कहा है, "हम इस गलती के लिए सभी यूजर्स से माफी मांगते हैं। 1 करोड़ 40 लाख यूजर्स सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी के कारण प्रभावित हुए हैं। प्रॉब्लम को अब फिक्स कर लिया गया है। कंपनी अब हर एक यूजर्स का डाटा रिव्यू कर रही है, जिन्होंने 18 से 27 मई के बीच पोस्ट की थी।"
यह भी पढ़ें : फेसबुक यूजर्स रहें सावधान, चीनी कंपनियों से शेयर किया जा रहा है आपका डाटा
गौरतलब है कि फेसबुक इस समय डाटा प्राइवेसी को लेकर घिरी हुई है। पिछले महीनों कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक यूजर्स के डाटा का गलत इस्तेमाल करने की खबरें सामने आई थी। अब हाल ही में एक और रिपोर्ट सामने आई है कि फेसबुक अपने यूजर्स से बगैर अनुमति लिए उनका डाटा चीनी मोबाइल कंपनियों को शेयर कर रही है। इन कंपनियों में हुवाई, लेनोवो, ओपो और टीसीएल शामिल हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीनी कंपनियों के साथ-साथ फेसबुक करीब 60 हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के साथ यूजर्स का डेटा साझा कर रही है।
Created On :   8 Jun 2018 10:08 AM IST