चीन : हार्बिन के होटल में भयंकर आग से 19 लोगों की मौत, ओनर हिरासत में

19 killed in fire at four-story Beilong Hot Spring Hotel in Harbin
चीन : हार्बिन के होटल में भयंकर आग से 19 लोगों की मौत, ओनर हिरासत में
चीन : हार्बिन के होटल में भयंकर आग से 19 लोगों की मौत, ओनर हिरासत में
हाईलाइट
  • इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
  • नॉर्थ ईस्ट चाइना के हर्बिन शहर में शनिवार को हॉट स्प्रिंग होटल में भीषण आग लग गई।
  • पुलिस ने होटल के मालिक ज़ेंग को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

डिजिटल डेस्क, हरबिन। नॉर्थ ईस्ट चाइना के हर्बिन शहर में शनिवार को हॉट स्प्रिंग होटल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। करीब 70 लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने होटल के मालिक ज़ेंग को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, शहर के सोंगबेई जिले में चार मंजिला बेइलोंग हॉट स्प्रिंग लेजर होटल में तड़के 4:30 बजे आग लगी और करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद सुबह 7:50 बजे उस पर काबू पाया गया। आग की शुरुआत दूसरे मंजिल पर बने किचन से हुई थी। देखते ही देखते आग करीब 400 स्क्वायर मीटर एरिया में फैल गई थी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है वो लोग 40 से 70 साल के उम्र के है। बता दें कि लो बजट होने के कारण ज्यादातर डोमेस्टिक लोग ही इस होटल में आते है।

पिछले साल नवंबर में बीजिंग अपार्टमेंट इमारत में गलत वायरिंग (तार) के चलते आग लग गई थी, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई थी। 2010 में शंघाई अपार्टमेंट टावर में लगी आग में कम से कम 58 लोग मारे गए थे। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने होटल, शॉपिंग मॉल और अपार्टमेंट इमारतों में भयंकर आग से बचने के लिए अग्नि सुरक्षा में सुधार करने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद देश में आग से होने वाले हादसे बड़ी संख्या में हो रहे हैं।

Created On :   25 Aug 2018 10:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story