अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर 2 सिखों की हत्या

Two Sikhs Americans Murdered in California USA Within a Week
अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर 2 सिखों की हत्या
अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर 2 सिखों की हत्या

डिजिटल डेस्क, कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हफ्ते के अंदर दो सिख अमेरिकी नागरिकों की हत्या कर दी गई है। यह जानकारी सामुदायिक संगठनों और मीडिया की खबरों में दी गई है। सुबाग सिंह (68) 23 जून की सुबह लापता हो गए थे। इसके बाद वह एक नहर में मृत पाए गए। उनके शरीर पर जख्म के निशान हैं। कैलिफोर्निया के विधि प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि वह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बुजुर्ग सिख की हत्या के पीछे किसका हाथ है।

एक अन्य घटना में एल्क ग्रोव के रहने वाले 20 साल के सिमरनजीत सिंह की गत 25 जुलाई को गैस स्टेशन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी जगह वह काम करते थे। खबरों के मुताबिक, सिंह को उस व्यक्ति ने गोली मारी जिसने पहले उसके सहकर्मी पर हमला किया था।

सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस ऐंड एजुकेशन फंड (SALDEF) ने इन दोनों घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "दोनों घटनाओं की जांच में अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्या ये हत्याएं नस्लवादी हिंसा के कारण हुईं। हम पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमें उम्मीद है इन हत्याओं की गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्द ही पूरा सच सामने आ जाएगा।"
 

Created On :   29 July 2017 5:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story