चीन में पहले 10 महीनों में आयात-निर्यात में 2.4 प्रतिशत वृद्धि
बीजिंग, 8 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में इस वर्ष के पहले 10 महीनों में चीन में व्यापारिक आयात निर्यात की कुल रकम 256 खरब 30 अरब युआन रही, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
यूरोपीय संघ और आसियान जैसे मुख्य बाजार में चीन के आयात-निर्यात का इजाफा हुआ, बेल्ट एंड रोड के तटीय देशों में चीन के आयात निर्यात की वृद्धि दर समग्र की तुलना में अधिक है। पहले 10 महीनों में चीन और यूरोप के बीच व्यापारिक राशि कुल 39 खरब 80 अरब युआन थी, जिसकी वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रही। यह चीन के कुल विदेशी व्यापार का 15.5 प्रतिशत भाग बनता है।
वहीं, चीन और आसियान के बीच कुल व्यापारिक रकम 35 खरब 40 अरब युआन रही, जिसकी वृद्धि दर 11.9 फीसदी रही, जो देश के कुल विदेशी व्यापार का 13.8 प्रतिशत भाग बनता है। चीन और अमेरिका के बीच कुल व्यापारिक रकम राशि 30 खरब युआन से अधिक है, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.6 प्रतिशत कम हुई, और देश के कुल व्यापारिक रकम में 12 प्रतिशत का भाग है। इसी दौरान बेल्ट एंड रोड के तटीय देशों में चीन की कुल आयात निर्यात रकम 74 खरब 70 अरब युआन थी, जो पिछले साल के समान समय से 9.4 प्रतिशत अधिक है। यह रकम चीन की कुल विदेशी व्यापारिक रकम में करीब 30 प्रतिशत का भाग है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   8 Nov 2019 9:30 PM IST