- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- 2.4% increase in import and export in China in first 10 months
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में पहले 10 महीनों में आयात-निर्यात में 2.4 प्रतिशत वृद्धि

हाईलाइट
- चीन में पहले 10 महीनों में आयात-निर्यात में 2.4 प्रतिशत वृद्धि
बीजिंग, 8 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में इस वर्ष के पहले 10 महीनों में चीन में व्यापारिक आयात निर्यात की कुल रकम 256 खरब 30 अरब युआन रही, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
यूरोपीय संघ और आसियान जैसे मुख्य बाजार में चीन के आयात-निर्यात का इजाफा हुआ, बेल्ट एंड रोड के तटीय देशों में चीन के आयात निर्यात की वृद्धि दर समग्र की तुलना में अधिक है। पहले 10 महीनों में चीन और यूरोप के बीच व्यापारिक राशि कुल 39 खरब 80 अरब युआन थी, जिसकी वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रही। यह चीन के कुल विदेशी व्यापार का 15.5 प्रतिशत भाग बनता है।
वहीं, चीन और आसियान के बीच कुल व्यापारिक रकम 35 खरब 40 अरब युआन रही, जिसकी वृद्धि दर 11.9 फीसदी रही, जो देश के कुल विदेशी व्यापार का 13.8 प्रतिशत भाग बनता है। चीन और अमेरिका के बीच कुल व्यापारिक रकम राशि 30 खरब युआन से अधिक है, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.6 प्रतिशत कम हुई, और देश के कुल व्यापारिक रकम में 12 प्रतिशत का भाग है। इसी दौरान बेल्ट एंड रोड के तटीय देशों में चीन की कुल आयात निर्यात रकम 74 खरब 70 अरब युआन थी, जो पिछले साल के समान समय से 9.4 प्रतिशत अधिक है। यह रकम चीन की कुल विदेशी व्यापारिक रकम में करीब 30 प्रतिशत का भाग है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान : मौलाना ने रखा विकल्प, इमरान इस्तीफा दें या 3 महीने में चुनाव हो
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान में सेना ही बनाती रहेगी विदेश व सुरक्षा नीति : रिपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: विपक्ष अगर इस्तीफे पर अड़ा है तो फिर इससे कोई बातचीत नहीं : इमरान
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर गलियारे का कल होगा उद्घाटन, सिख श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
दैनिक भास्कर हिंदी: यून्नान : 8वें चीन-दक्षिण एशिया संस्कृति मंच ेमें भारत, नेपाल सहित अन्य देश पहुंचे