चीन के 24वें खेप वाले शांति रक्षक कांगो पहुंचे

24th consignment of China arrived in Congo
चीन के 24वें खेप वाले शांति रक्षक कांगो पहुंचे
चीन के 24वें खेप वाले शांति रक्षक कांगो पहुंचे
हाईलाइट
  • चीन के 24वें खेप वाले शांति रक्षक कांगो पहुंचे

बीजिंग, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के 24वें खेप वाले शांति बलों के 94 अधिकारी और सैनिक 1 अक्तूबर को सैन्य विमान से चीन के लानचो शहर से रवाना होकर स्थानीय समयानुसार 3 अक्तूबर की दोपहर को कांगो (किंशासा) के दक्षिण किवु प्रांत के बुकावु शहर पहुंचे। इस समय कांगो (किंशासा) जाने वाले चीन के 24वें खेप वाले सभी 218 शांति रक्षक कर्तव्य स्थल पहुंच चुके हैं।

आगामी एक वर्ष में वे रोड का निर्माण, पुल की आपात मरम्मत, हेलीकॉप्टर लैंडिंग पैड का निर्माण, शिविर का निर्माण, स्वास्थ्य व महामारी की रोकथाम, मानवीय सहायता, घायलों का इलाज आदि कर्तव्य निभाएंगे।

उधर, सूडान के दारफुर जाने वाले चीन के तीसरे खेप वाले शांति रक्षा हेलीकाप्टर टीम के अधिकारी और सैनिक लगातार अपना काम जारी रखे हुए हैं। विदेश में वे निरंतर रूप से 13 महीनों से अपना शांति रक्षा कर्तव्य निभा रहे हैं। इस टीम ने सूडान के दारफुर क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति रक्षा कार्रवाई के लिये महत्वपूर्ण समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि 1 अक्तूबर को दारफुर में संयुक्त राष्ट्र-अफ्रीकी संघ मिशन (यूएनएएमआईडी) ने उन्हें शांति पदक देकर सम्मानित किया है।

(साभार--चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   5 Oct 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story