अमेरिका में हुई गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, आरोपी पर 10 हजार डॉलर का ईनाम

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के कन्सास शहर में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र तेलंगाना के वारंगल जिले का रहना वाला था जोकि अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मारे गए छात्र की पहचान शरत कोप्पू के नाम से हुई है जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई गई है। छात्र मिसौरी विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा था।
कन्सास सिटी पुलिस के मुताबिक शरत मिसौरी विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के साथ कहीं पर प्राइवेट तौर पर काम भी करता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की है। जिसका एक वीडियो जारी भी किया है। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी का सुराग देने वाले को 10 हजार डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की है। कन्सास पुलिस को शाम सात बजे पता चला कि गोलीबारी की घटना हुई है, जब वह वहां पहुंची तो उसे ख़ून में लथपथ शरत की लाश मिली। इससे पहले कन्सास सिटी में पहले भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है। एक साल पहले हुई गोलीबारी में हैदराबाद के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर श्रीनिवास कोचिभोटला की मौत हुई थी।
मिसौरी विश्वविद्यालय के छात्र शरत ने वसावी इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और उच्च शिक्षा के लिए इस साल जनवरी में अमरीका में गया था।
शरत एक मार्केट में काम भी किया करता था। शरत के पिता राम मोहन सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में कर्मचारी है। शरत के अमेरिका आने से पहले उनका परिवार तीन साल पहले वारंगल से हैदराबाद आ गया था। शरत के चचेरे भाई राघवेंद्र, शरत का शव अमरीका से भारत लाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे हैं।
Kansas incident - My heartfelt condolences to the bereaved family. We will follow this up with the Police and provide all assistance to the family. @IndiainChicago @IndianEmbassyUS @NavtejSarna
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 8, 2018
I wish to share my deepest sympathy and condolences with the family and friends of Sharath Koppu, a UMKC student who fell victim to senseless violence. Sharath and I share an Indian heritage, but all of us at UMKC share in the grief such tragedies bring.
— UMKCChancellor (@UMKCChancellor) July 7, 2018
An Indian student became victim of shooting in Kansas City, Missouri. We r in contact with his family police . We will provide all assistance. Our officers are also on the way to Kansas City. @SushmaSwaraj @IndianDiplomacy @NavtejSarna @India in USA
— India in Chicago (@IndiainChicago) July 7, 2018
Created On :   8 July 2018 8:16 AM IST