रूस में कोविड के 28717 मामले सामने आए

28717 cases of Kovid were reported in Russia
रूस में कोविड के 28717 मामले सामने आए
कोविड-19 रूस में कोविड के 28717 मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों में 28,717 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं। यहां एक दिन पहले 28,190 मामले सामने आए थे, जिसके बाद ताजा आंकड़ों में और बढ़ोतरी देखी गई है। अभी तक देश में कुल 7,861,681 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। रूस के आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में इस अवधि के दौरान संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 984 दर्ज की गई है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है, जिससे इस बीमारी से होने वाली मौतों की कुल संख्या 219,329 हो गई है।  देश में 21,801 लोगों के ठीक होने के साथ ही कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6,916,086 हो गई है। इस बीच, मॉस्को में 4,410 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले 4,699 दर्ज किए गए थे। अब राजधानी शहर में कुल मामलों की संख्या 1,692,786 तक पहुंच चुकी है। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, 4.53 करोड़ से अधिक रूसी नागरिकों का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।

(आईएएनएस)

 

Created On :   13 Oct 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story