पिछले 24 घंटों में 303 नए मामले आए सामने, आकड़ा पहुंचा 12 लाख 84 हजार 189 के पार
- वायरस से 5 लोगों की मौत हो गई
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 303 नए मामले सामने आए। यह जानकारी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने रविवार को दी। एनसीओसी के अनुसार, महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग, देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 12,84,189 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीओसी के अनुसार, पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में वायरस से 5 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,709 हो गई, जबकि 946 लोगों की हालत गंभीर है। एनसीओसी ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 172 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,41,761 हो गई।
नए कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए, एनसीओसी ने शनिवार को जारी एक बयान में तत्काल प्रभाव से दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और नामीबिया सहित कुछ देशों और क्षेत्रों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाली यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
(आईएएनएस)
Created On :   28 Nov 2021 4:01 PM IST