पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ से अब तक 310 मरे

310 dead due to rain, floods in Pakistan
पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ से अब तक 310 मरे
पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ से अब तक 310 मरे
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में बारिश
  • बाढ़ से अब तक 310 मरे

इस्लामाबाद, 13 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में हाल के दिनों में हुई मूसलाधार बारिश और उसके बाद बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है, जबकि 239 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने दी।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को अपने नए अपडेट में जानकारी दी कि पीड़ितों में 135 पुरुष, 107 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं।

सिंध सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, यहां 136 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में 116, पंजाब में 16, बलूचिस्तान में 21, पीओके में 12 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 11 लोगों की जान गई है।

एनडीएमए ने कहा कि घायलों में छह महिलाएं, 142 पुरुष और 41 बच्चे शामिल हैं, जबकि इस आपदा में 78,521 घर ध्वस्त हो गए हैं और 139,102 क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भारी बारिश से 13 सड़कों, 10 पुलों, तीन होटलों, तीन दुकानों, पांच मस्जिदों और सात बिजलीघरों को भी नुकसान पहुंचा है।

फेडरल फ्लड कमीशन (एफएफसी) ने शनिवार को कहा कि सिंधु का जलस्तर मध्यम बाढ़ स्तर पर है, वहीं इसे छोड़कर सभी मुख्य नदियां, झेलम, चिनाब, रावी और सतलज का जलस्तर सामान्य है।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   13 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story