चीन-सिंगापुर आर्थिक और व्यापारिक फोरम में 380 व्यापारिक प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पहला चीन-सिंगापुर आर्थिक और व्यापारिक फोरम और सिंगापुर में चीनी उद्यम एसोसिएशन की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर समारोह सिंगापुर में आयोजित हुआ। 380 से ज्यादा चीन और सिंगापुर के व्यापारिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और मीडिया प्रतिनिधियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।
सभी प्रतिनिधियों ने सिंगापुर में चीनी उद्यम एसोसिएशन द्वारा दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के विकास के लिए दिए गए योगदान की प्रशंसा की।
सिंगापुर स्थित चीनी राजदूत होंग श्याओयोंग ने कहा कि सिंगापुर में चीनी उद्यम एसोसिएशन ने पिछले 20 सालों में चीन और सिंगापुर के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के लिए बड़ा योगदान दिया, इसके सदस्यों की संख्या 700 तक पहुंच चुकी है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   27 Nov 2019 11:30 PM IST