सिंगापुर की नाइट सफारी में 4 शेर कोरोना संक्रमित, खांसी और छींकने जैसे लक्षण आए सामने

4 lions infected with corona in Singapores night safari
सिंगापुर की नाइट सफारी में 4 शेर कोरोना संक्रमित, खांसी और छींकने जैसे लक्षण आए सामने
सिंगापुर सिंगापुर की नाइट सफारी में 4 शेर कोरोना संक्रमित, खांसी और छींकने जैसे लक्षण आए सामने
हाईलाइट
  • शेर पहले संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आ चुके हैं

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर की नाइट सफारी में चार एशियाई शेर कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स ने मंगलवार शाम को पशु और पशु चिकित्सा सेवा (एवीएस) के हवाले से यह जानकारी दी। एवीएस, (जो राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड के अधीन है) के हवाले से मिलने वाली खबर में बताया गया है कि सिंगापुर चिड़ियाघर में चार शेरों के साथ-साथ एक अफ्रीकी शेर में शनिवार और सोमवार को खांसी, छींकने और सुस्ती सहित बीमारी के हल्के लक्षण देखने को मिले।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शेर पहले मंडई वन्यजीव समूह के संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आ चुके हैं। बीमारी के लक्षण दिखाने वाले अफ्रीकी शेर का टेस्ट जारी है। अखबार के मुताबिक, एवीएस ने सभी नौ एशियाई शेरों और पांच अफ्रीकी शेरों को अपने-अपने डेंस में अलग-थलग करने के लिए मंडई वाइल्डलाइफ ग्रुप को एनिमल्स एंड बर्डस एक्ट के तहत एक आदेश जारी किया है।

मंडई वन्यजीव समूह, (जिसे पहले वन्यजीव रिजर्व सिंगापुर नाम दिया गया था) देश के अधिकांश चिड़ियाघरों का प्रबंधन करता है, जिसमें नाइट सफारी और सिंगापुर चिड़ियाघर शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   10 Nov 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story