यमन के होटल पर हवाई हमला, 41 की मौत

41 killed in Saudi-led coalitions airstrikes in Yemen hotel
यमन के होटल पर हवाई हमला, 41 की मौत
यमन के होटल पर हवाई हमला, 41 की मौत

डिजिटल डेस्क, सना। यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 41 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को राजधानी सना से 35 किलोमीटर दूर स्थित एक होटल में यह एयर स्ट्राइक हुई। सऊदी गठबंधन 2015 के शुरुआत से ही हुती विद्रोहियों और यमन के अपदस्थ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के वफादारों पर हवाई हमलों को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में यह एयर स्ट्राइक हुई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरने वालों में सभी हुती विद्रोही थे या उसमें आम नागरिक भी शामिल हैं। होटल से ही कुछ किलोमीटर दूर हुती विद्रोहियों की एक जांच चौकी पर भी हवाई हमला किया गया है। 

यमन के अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में 41 लोग मारे गए हैं, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल दो मंजिला होटल के मलबे में से शव निकाले जा रहे हैं। सऊदी गठबंधन सेना की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि विद्रोही समूह हुती और यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के बीच संघर्ष चल रहा है। विद्रोहियों का उत्तरी यमन और राजधानी सना पर नियंत्रण है। यमन सरकार को सऊदी अरब और सहयोगी देशों का समर्थन प्राप्त है।

Created On :   23 Aug 2017 6:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story