कैलिफोर्निया के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

5 people killed in firing at northern california school
कैलिफोर्निया के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत
कैलिफोर्निया के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजलिस। उत्‍तरी कैलिफोर्निया के तेहामा काउंटी में एक हमलावर ने नर्सरी स्कूल के पास अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। हालांकि जानकारी मिली है कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। 

गौरतलब है कि तेहामा काउंटी असिस्‍टेंट शेरिफ फिल जांस्‍टन ने बताया कि गोलीबारी के दौरान हमलावर को पुलिस ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया, जहां उसने बच्चों और स्कूल स्टाफ पर गोलियां बरसायीं थीं। बता दें हमले में 5 लोग मारे गए हैं और जबकि 10 के करीब लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 3 बच्चे और 1 महिला शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार हमलावर ने पहले अपने एक पड़ोसी की कार चोरी की। जिसका एक्सीडेंट हो गया है, इसके बाद उसने एक और कार चुराई और स्‍कूल तक पहुंच गया। रास्‍ते में हमलावर ने स्टेज कोच रोज और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की। स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने करीब 100 राउंड गोलियां बरसायीं। हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन मिले हैं।

शेरिफ ने बताया कि हमलावर ने स्कूल के कमरों में भी घुसने की कोशिश की ताकि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मार सके। वो नकाम रहा क्योंकि स्कूल स्टाफ ने कमरों में ताला लगा दिया था जिस वजह से ढेरों जानें बच गई। उन्‍होंने बताया कि मरने वालों में कोई बच्‍चा शामिल नहीं और ना ही हमले के पीछे का उद्देश्‍य अभी स्‍पष्‍ट हुआ है।

Created On :   15 Nov 2017 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story