ईरान में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, 34 घायल

ईरान में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, 34 घायल
ईरान में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, 34 घायल
हाईलाइट
  • ईरान में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप
  • 34 घायल

तेहरान, 7 सितंबर (आईएएनएस)। ईरान के गुलिस्तान प्रांत के रामियान काउंटी में सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप की वजह से 34 लोग घायल हो गए।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मोजतबा खालिदी के हवाले से बताया कि भूकंप की वजह से अभी मौत की कोई सूचना नहीं मिली है।

रामियान के गवर्नर हामिद रेजा चोबदारी ने कहा इस क्षेत्र में भूकंप से 50 घरों को नुकसान पहुंचा है।

ईरान के भूकंपीय केंद्र के अनुसार, भूकंप का उपकेंद्र जमीन से नौ किमी की गहराई में था, जो कि 37.021 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 55.101 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

एकेके/एसजीके

Created On :   7 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story