दक्षिण चीन में 5.2 तीव्रता के भूकंप में एक की मौत, 4 घायल

दक्षिण चीन में 5.2 तीव्रता के भूकंप में एक की मौत, 4 घायल
दक्षिण चीन में 5.2 तीव्रता के भूकंप में एक की मौत, 4 घायल
दक्षिण चीन में 5.2 तीव्रता के भूकंप में एक की मौत, 4 घायल

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में गुआंग्शी के जिंग्शी शहर में सोमवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह भूकंप गुआंग्शी ज़ुआंग के ऑटोनॉमस इलाके में सुबह 9.18 मिनट पर आया, जिसका केंद्र करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके जोरदार झटके डाक्सिन काउंटी के लोगों ने भी महसूस किए।

 

 

जिंग्शी के आपात विभाग ने बताया की भूकंप के चलते शहर के कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई। इसके अलावा बहुत से इलाकों में चट्टानों के गिरने की भी जानकारी मिली है। हालांकि काउंटी के अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा लेने के लिए बचाव दल भेज दिया गया है। वहीं चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर (CENC) के ने बताया ति भूकंप का केंद्र 22.89 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 106.65 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा।

Created On :   25 Nov 2019 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story