रूसी हवाई हमले से सीरिया में 21 बच्चों सहित 53 लोगों की मौत

53 civilians, including 21 children perished in Russian air strikes in syria
रूसी हवाई हमले से सीरिया में 21 बच्चों सहित 53 लोगों की मौत
रूसी हवाई हमले से सीरिया में 21 बच्चों सहित 53 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, बेरूत। पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले एक गांव की रिहाइशी इमारतों पर रूस के हवाई हमलों में सोमवार सुबह 21 बच्चों सहित 53 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि फरात नदी के पूर्वी तट पर दीर एजोर प्रांत के अल-शफह गांव में हवाई हमले हुए हैं। सीरियाई स्थानीय नेटवर्क पर भरोसा करते हुए ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि इससे पता चलता है कि हमले किसके विमानों से किए गए, कहां किए गए और कैसे गोलाबारूद का उपयोग किया गया।

निगरानी समूह ने शुरुआत में मरने वालों की संख्या 34 बताई थी लेकिन बाद में और शव भी मिले। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पूरे दिन चले बचाव कार्य में मलबा हटाए जाने के बाद मृतक संख्या में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया कि हवाई हमले में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का करीबी सहयोगी है। सितंबर 2015 में रूस ने असद सरकार के समर्थन में सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप शुरू किया जिससे दमिश्क को विद्रोहियों के कब्जे वाले भूभाग को दोबारा अपने कब्जे में लेने में मदद मिली।

इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बमबारी


पूर्वी सीरिया के डेर-अर-जौर प्रांत में रविवार को रूस के छह लंबी दूरी के टीयू-2एम3 विमानों ने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रूसी क्षेत्र से उड़ान भरने वाले इन विमानों ने यूफ्रेटस घाटी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिमी सीरिया के खेमेमिम सैन्य अड्डे में तैनात एसयू-30एमएस और एसयू-35एस ने भी इन रूसी बॉम्बर प्लेन के साथ इस मिशन में हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि रूसी सेना ने नवंबर की शुरुआत से ही सीरिया में आतंकवादियों को निशाना बनाकर दर्जनभर हमले किए हैं।

 

Created On :   27 Nov 2017 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story