पाकिस्तान में सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत

6 killed in cylinder blast in Pakistan
पाकिस्तान में सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत
इस्लामाबाद पाकिस्तान में सिलेंडर ब्लास्ट में 6 की मौत
हाईलाइट
  • धमाका सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण हुआ

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा में एक गैस सिलेंडर विस्फोट में चार बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने रविवार को ये जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट शनिवार रात को हुआ जब बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा के एक इलाके में परिवार के एक सदस्य ने हीटर जलाने का प्रयास किया। बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया।

बचाव कर्मियों के अनुसार, विस्फोट के बाद एक दंपति और उनके चार बच्चों सहित सभी मृतकों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि धमाका सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण हुआ, जिससे मकान को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।

क्वेटा सहित बलूचिस्तान के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Jan 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story