मिसिसिप्पी में तेज तूफान ने 6 लोगों की जान ली

6 people killed by strong storm in Mississippi
मिसिसिप्पी में तेज तूफान ने 6 लोगों की जान ली
मिसिसिप्पी में तेज तूफान ने 6 लोगों की जान ली

वाशिंगटन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के मिसिसिप्पी राज्य में आए तेज तूफान में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्टहॉल, लॉरेंस और जेफरसन डेविस की काउंटियों में रविवार को तूफान से मौतें हुईं।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, बवंडर ने घरों और पेड़ों को नष्ट कर दिया।

मिसिसिप्पी के गवर्नर टेट रीव्स ने तबाही के बाद रविवार रात को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी।

रविवार को भी लुइसियाना में तूफान और बवंडर ने घरों को नष्ट कर दिया, पेड़ों को गिरा दिया।

अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस ने लुइसियाना में मोनरो के लिए बवंडर आपातकाल घोषित किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मोनरो में कम से कम 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

सोशल मीडिया पर तस्वीरों में मोनरो क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर कई क्षतिग्रस्त विमानों और इमारतों को दिखाया गया है।

Created On :   13 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story