चीन और भारत के बीच कमांडर-स्तर की सैन्य वार्ता का 8वां दौर हुआ

8th round of commander-level military talks between China and India
चीन और भारत के बीच कमांडर-स्तर की सैन्य वार्ता का 8वां दौर हुआ
चीन और भारत के बीच कमांडर-स्तर की सैन्य वार्ता का 8वां दौर हुआ
हाईलाइट
  • चीन और भारत के बीच कमांडर-स्तर की सैन्य वार्ता का 8वां दौर हुआ

बीजिंग, 8 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी रक्षा मंत्रालय से 8 नवम्बर को मिली खबर के अनुसार, चीन और भारत ने 6 नवंबर को चुशूल में कमांडर-स्तरीय सैन्य वार्ता के 8वें दौर का आयोजन किया। दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा के पश्चिमी भाग पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हो रहे तनाव को कम करने पर गहन रूप से रचनात्मक तौर पर विचार-विमर्श किया।

दोनों पक्ष दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, सेना के संयम बनाए रखने और गलतफहमी से बचने पर सहमत हुए। इसके साथ दोनों पक्ष इस बार की वार्ता के आधार पर सैन्य और राजनयिक संपर्क रखकर अन्य समस्याओं का समाधान करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर भी सहमत हुए। दोनों पक्ष निकट भविष्य में वार्ता के अगले दौर को आयोजित करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   8 Nov 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story