कराची में 3 दिन में 90 हजार मास्क बरामद, 4 गिरफ्तार

- कराची में 3 दिन में 90 हजार मास्क बरामद
- 4 गिरफ्तार
कराची, 2 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में जहां एक तरफ कोरोनावायरस की दहशत फैली हुई है, वहीं ऐसे भी लोग हैं जो इस दहशत का भी व्यापार करने से नहीं चूक रहे हैं। बीमारी के आतंक के कारण मास्क की मांग आसमान पर जा पहुंची है और जमाखोर व कालाबाजारी मास्क की जमाखोरी कर इसे महंगे दामों पर बेच रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कराची पुलिस ने सोमवार को ऐसे ही चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बीस हजार से अधिक सर्जिकल मास्क बरामद किए हैं।
शनिवार को पुलिस ने कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके से सत्तर हजार सर्जिकल मास्क बरामद किए थे।
कराची पुलिस ने जानकारी दी कि शहर के खारदार इलाके में सोमवार को छापा मारकर बीस हजार से अधिक मास्क संदिग्धों के पास से बरामद किए गए। चार जमाखोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह छापे सुप्रीम कोर्ट द्वारा मास्क के जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के सरकार को दिए गए निर्देश के बाद मारे गए।
पाकिस्तान में इस समय चार लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद से देश में मास्क की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है। देश के सबसे बड़े शहर कराची में मेडिकल स्टोरों से मास्क रातोंरात गायब हो गए। जहां उपलब्ध हैं, वहां इनकी अप्रत्याशित कीमत मांगी जा रही है।
इस बीच, मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष जताया है।
Created On :   2 March 2020 7:01 PM IST