कनाडा में खिलाड़ियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत

A bus filled with ice hockey players in Canada crashed 14 died
कनाडा में खिलाड़ियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत
कनाडा में खिलाड़ियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 की मौत

डिजिटल डेस्क, ओटावा। कनाडा के सस्कैचवन प्रांत में जूनियर आइस हॉकी टीम की एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं जिसमें से तीन की हालत नाजुक है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती काराया गया है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार को सस्कैचवन प्रांत के टिस्डेल के उत्तर में हाइवे 35 पर हुआ है।

 



 

ट्रक-बस के बीच हुई जोरदार टक्कर

बताया जा रहा है ये सड़क हादसा बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर की वजह से हुआ है। बस में जूनियर आइस हॉकी की हमबोल्ड्ट ब्रॉन्सकोस के सदस्य थे। बस में सवार सभी खिलाड़ी निपाविन हॉक्स के खिलाफ एक मैच खेलने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी बस एक ट्रक से टकरा गई। ये टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर ही 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। जांच के बाद पता चला है कि हादसे में शिकार हुए लोगों की उम्र 16 से 21 साल के बीच है। घटना के वक्त बस में बस चालक समेत 28 लोग सवार थे। स्थानीय समय के मुताबिक ये हादसा शाम पांच बजे हुआ है।

 



 

कनाडा के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि ‘मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि उनके माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी। हमबोल्ड्ट समुदाय और इस भयानक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।’

 



कनाडा का नेशनल गेम है आइस हॉकी

आइस हॉकी कनाडा का नेशनल गेम है। हॉकी कनाडा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस खबर से वो बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा हमारा हॉकी समुदाय एक फैमिली की तरह है। हम साथ आकर एक दूसरे की मदद करेंगे। इस हादसे में हमने जिन लोगों को खोया है उनके परिजनों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। हम उन सभी का सहयोग करेंगे जिनकी जिंदगी इस हादसे के बाद पूरी तरह से बदल गई है।


 

Created On :   8 April 2018 12:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story