लेबनान: धमाके के महीनेभर बाद बेरूत पोर्ट पर लगी भीषण आग, काले धुएं से भरा आसमान

A month after the blast, a fierce fire broke out at Beirut Port
लेबनान: धमाके के महीनेभर बाद बेरूत पोर्ट पर लगी भीषण आग, काले धुएं से भरा आसमान
लेबनान: धमाके के महीनेभर बाद बेरूत पोर्ट पर लगी भीषण आग, काले धुएं से भरा आसमान
हाईलाइट
  • आग एक गोदाम में लगी
  • जहां टायर रखे जाते हैं
  • चार अगस्त को बेरूत पोर्ट पर विस्फोट से यहां 190 से अधिक लोग मारे गए थे

डिजिटल डेस्क, बेरूत। लेबनान के बेरूत बंदरगाह में गुरुवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यहां अचानक से लगी आग के बाद लगातार आग की लपटें और काला धुआं आसमान में छाया हुआ है। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की वजह से आसमान में काला धुंआ छा गया।

 

 

स्थानीय खबरों के मुताबिक, आग एक गोदाम में लगी, जहां टायर रखे जाते हैं। हालांकि घटनास्थल पर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

बता दें कि बीते चार अगस्त को बेरूत पोर्ट पर विस्फोट से यहां 190 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं लगभग 6,500 घायल हुए और लेबनान की इस राजधानी में हजारों इमारतों को नुकसान पहुंचा था। दरअसल बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब 7 साल से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था, जिसमें धमाका हो गया था।

Created On :   10 Sep 2020 7:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story