एक पट्टी एक मार्ग का सुझाव एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाएगा
बीजिंग, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। एशिया में सहयोग और विश्वास बहाली के उपायों (सीआईसीए) के संबंध में चौथे शिखर सम्मेलन के गैर-सरकारी मंच की तीसरी बैठक गुरुवार को चीन के छोंगछिंग में आयोजित हुई। विदेशी प्रतिनिधियों का मानना है कि एशिया और विश्व में गहरा और जटिल परिवर्तन हो रहा है, इस स्थिति में चीन द्वारा प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग का सुझाव एशियाई देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बढ़ाएगा।
तजाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री राशिद अलीमोव ने कहा कि भविष्य में एशियाई देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण प्रक्रिया पर निर्भर करता है। ज्यादातर एशियाई देशों ने एक पट्टी एक मार्ग के सुझाव का समर्थन किया है, इस सुझाव ने एशियाई आर्थिक एकीकरण प्रक्रिया पर अहम योगदान दिया है।
थाईलैंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पोसिन पंलाजून ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग समुदाय के निर्माण पर ध्यान देता है। इसका मतलब यह है कि चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ शांतिपूर्वक रहते हुए एक-दूसरे की मदद करना चाहता है, और हम सभी एक साथ आर्थिक आदि क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटेंगे।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   20 Dec 2019 11:00 PM IST