अफगानिस्तान : उपराष्ट्रपति के गुजरते ही काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, 16 की मौत

Afgan: bomb blast outside the gate of Kabul International Airport
अफगानिस्तान : उपराष्ट्रपति के गुजरते ही काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, 16 की मौत
अफगानिस्तान : उपराष्ट्रपति के गुजरते ही काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, 16 की मौत
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के एयरपोर्ट से निकलते ही हुआ बम धमाका।
  • अफगानिस्तान के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट गेट के बाहर बम धमाका।
  • धमाके में कई लोगों की मौत।

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट गेट के बाहर रविवार शाम को एक बम धमाका हुआ। धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 60 लोग घायल हो गए।  अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार, गृह मंत्रालय ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है। बता दें कि यह धमाका अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के एयरपोर्ट से निकलने के कुछ देर बाद हुआ।

 

 

अधिकारियों ने बताया कि दोस्तम का काफिला गुजरने के कुछ पलों बाद ही यह धमाका हुआ। अधिकारियों ने बताया, "दोस्तम की फ्लाइट शाम 04.30 पर एयरपोर्ट पर उतरी थी। 4.40 पर वे प्लेन से बाहर निकले और तुरंत एयरपोर्ट गेट के बाहर इंतजार कर रही आर्म्ड व्हीकल पर सवार होकर निकल गए। इसके कुछ ही देर बाद ठीक शाम 5 बजे यह धमाका हुआ।"

बता दें कि दोस्तम पिछले एक साल निर्वासन में रहने के बाद अफगानिस्तान लौटे हैं। दोस्तम के स्वागत के लिए काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी। दोस्तम शक्तिशाली उज्बेक नेता है। उनके काफिला गुजरने के बाद यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था। फिलहाल इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

 


 

Created On :   22 July 2018 3:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story