अफगानिस्तान : तालिबानी हमलों में 71 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, गार्देज। अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए दो हमलों में 71 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये हमले पक्तिया और गजनी में हुए हैं। अफगान सरकार के आधिकारीक प्रवक्ता ने इसे इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला करार दिया है। तालिबान ने इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।
पाकिस्तान की सरहद से लगे पक्तिया के दक्षिणी हिस्से में हुए धमाके में 41 लोगों की मौत हुई है, इसमें 21 पुलिसकर्मी और 20 आम नागरिक शामिल हैं। पक्तिया की राजधानी गार्देज में हुआ यह हमला पुलिस कम्पाउंड को टार्गेट कर किया गया था। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए इस हमले में तालिबान ने दो काम बम धमाके किए। इस हमले में 48 पुलिसकर्मी और 110 आम नागरिक भी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
आत्मघाती हमलावरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच करीब पांच घंटे तक मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में सभी पांचों आतंकवादी मारे गए। इस हमले में राज्य के पुलिस चीफ की भी मौत हो गई है। पक्तिया गर्वनर कार्यालय से बयान जारी कर कहा गया है कि हमले में हताहत हुए ज्यादातर नागरिक वे हैं जो अपना पासपोर्ट और पहचान पत्र लेने के लिए पुलिस मुख्यालय आए थे।
उधर, गजनी राज्य के अंडार जिले में भी तालिबान ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। इस हमले में 25 पुलिसकर्मी और 5 नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 10 पुलिसकर्मी समेत 15 लोग भी घायल हो गए है। गारदेज के उप स्वास्थ्य निदेशक शिर मोहम्मद कारिमी ने बताया कि अस्पताल में बहुत भीड़ है और हम लोगों से रक्तदान का आह्वान करते हैं। प्रांतीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद जमां ने बताया कि हमले के बाद कई घंटे तक चली मुठभेड़ में हमलावरों को मार गिराया गया है।
Created On :   17 Oct 2017 11:02 PM IST