भारत के हाथ में न खेले अफगानिस्तान

इस्लामाबाद, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से कहा है कि वह क्षेत्र में तनाव के बीच भारत के हाथ में खेलने से बचे।
पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने अफगानिस्तान को पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे शांति प्रयासों और पाकिस्तान में पनाह लिए लाखों अफगानिस्तानियों के बारे में याद दिलाया है।
एक अधिकारी ने कहा, हमने अफगानिस्तान से कहा है कि वह पाकिस्तान की कड़ी प्रतिक्रिया से बचने के लिए सीमा पर शांति रखे। हम सीमापार के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अफगानिस्तान से कहा गया है कि वह भारत के हाथ में न खेले। हमारा मानना है कि भारत उन्हें (अफगानिस्तान को) गुमराह कर रहा है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को सावधान कर दिया है कि उसकी नरमी को उसकी कमजोरी समझने की भूल न की जाए। पाकिस्तान जवाब देने का अधिकार रखता है।
हाल ही में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर दीवार बनाने के काम के दौरान हुई गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।
Created On :   16 Sept 2019 7:00 PM IST