अफगानिस्तान : पूर्व गवर्नर के जनाजे में आत्मघाती हमला, 15 की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में 14 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को फिलहाल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बम धमाका अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में हुआ है। एक पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान यह हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर हो रहे एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में एक युवक ने खुद को बम से उड़ा लिया। यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें मौके पर ही कईं लोगों की मौत हो गई। बता दें कि जिन गवर्नर का अंतिम संस्कार हो रहा था वे हस्का मीना जिले के पूर्व गवर्नर थे।
नांगरहर प्रांत में हुए इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि प्रशासन ने इस हमले के पीछे IS का हाथ होने का शक जाहिर किया है। बता दें कि इस इलाके को इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है।
नांगरहार गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने बताया है कि हादसा काफी बड़ा था। युवक ने भारी विस्फोटक के साथ खुद को उड़ा लिया। उन्होंने हमले में मरने वालों की संख्या 15 होने की पुष्टि भी की है।
अफगानिस्तान में यह एक हफ्ते में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला एक मीडिया आउटलेट के निकट शिया सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया था। विस्फोट उस समय हुए, जब तबायान सांस्कृतिक केंद्र में अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था। यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (NDS) के कार्यालय के पास भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो घायल हो गए थे।
Created On :   31 Dec 2017 7:17 PM IST