अफ्रीकी संघ ने अमेरिका की कार्रवाई की निंदा की

African Union condemns US action
अफ्रीकी संघ ने अमेरिका की कार्रवाई की निंदा की
अफ्रीकी संघ ने अमेरिका की कार्रवाई की निंदा की

बीजिंग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अफ्रीकी संघ और अफ्रीका के विभिन्न तबकों और प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के डब्ल्यूएचओ की आलोचना करने और अनुदान बंद करने की निंदा की।

अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मोसा फाकी महामत, अफ्रीकी संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति क्रिल रामफोसा, रुआंडा के राष्ट्रपति पॉल खगमे और नामीबिया के राष्ट्रपति हेग गेइंगगोब ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे सब अमेरिका सरकार द्वारा डब्ल्यूएचो का विरोध करने को एक झटका मान रहे हैं और वे इसकी निंदा करते हैं।

दक्षिण अफ्रीकी अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्रालय ने अमेरिका के निर्णय पर खेद प्रकट किया और आशा जताई कि अमेरिका अपने निर्णय पर फिर से विचार कर पुन: अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शामिल होगा और एक साथ इस महामारी का मुकाबला करेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   18 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story