खाने से पहले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लोग मेटल डिटेक्टर से चैक कर रहे स्ट्रॉबेरी

After A prank people of Australia and New Zealand scared from strawberry
खाने से पहले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लोग मेटल डिटेक्टर से चैक कर रहे स्ट्रॉबेरी
खाने से पहले ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लोग मेटल डिटेक्टर से चैक कर रहे स्ट्रॉबेरी
हाईलाइट
  • अफवाह के कारण 6 बड़े ब्रांड बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं
  • अफवाह फैलाने वाले को पकड़वाने पर 1 लाख डॉलर का मिलेगा इनाम
  • लोगों में स्ट्रॉबेरी के प्रति विश्वास पैदा करने की कोशिश कर रही सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग स्ट्रॉबेरी को मेटल डिटेक्टर से चैक करने के बाद ही खा रहे हैं। इतना ही नहीं इन दोनों देशों में स्ट्रॉबेरी बिकना लगभग बंद हो गई है। स्ट्रॉबेरी से बने उत्पाद बेचने वाले 6 बड़े ब्रैंड्स डिलाइटफुल स्ट्रॉबेरिस, लव बेरी, बेरी ऑब्सेशन, ओसिस, ब्रांडों-डोन्नीब्रूक बेरिरीस और बेरी लिशियस ने अपने उत्पाद बाजार से वापस बुला लिए हैं।

इस फल के प्रति लोगों का विश्वास वापस पैदा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरकार ने जांच शुरू कर दी है। क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने अफवाह फैलाने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम देने का वायदा किया है।

सरकार ने बनाया कानून, 15 साल की होगी सजा
इस समस्या से निपटने के लिए अॉस्ट्रेलिया की सरकार ने एक कानून बना दिया है। कानून के मुताबिक स्ट्रॉबेरी में सुई छिपाने या ऐसी अफवाह फैलाने वाले को 15 साल की जेल होगी। ऑस्ट्रेलिया की सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक युवक को स्ट्रॉबेरी में पिन रखने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।

 

Created On :   19 Sept 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story