अगस्ता वेस्टलैंड: दुबई की कोर्ट ने दिया ब्रिटिशर बिचौलिए के प्रत्यर्पण का आदेश

agustawestland: Dubai court gave order of christian michels Extradition
अगस्ता वेस्टलैंड: दुबई की कोर्ट ने दिया ब्रिटिशर बिचौलिए के प्रत्यर्पण का आदेश
अगस्ता वेस्टलैंड: दुबई की कोर्ट ने दिया ब्रिटिशर बिचौलिए के प्रत्यर्पण का आदेश
हाईलाइट
  • अरबी में आदेश
  • नहीं मिली पूरी जानकारी
  • क्रिश्चियन मिशेल ब्रिटिश नागरिक है
  • भारत ने किया अंग्रेजी में अनुवाद का आग्रह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है। क्रिश्चियन मिशेल ब्रिटिश नागरिक है। प्रत्यर्पण के आदेश की जानकारी मंगलवार देर शााम आई थी, लेकिन आदेश अरबी में होने के कारण अब तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। भारतीय अधिकारियों ने आदेश का अनुवाद अंग्रेजी में करने का आग्रह किया है।

Created On :   19 Sept 2018 8:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story