उधार लेकर किया बिजनेस, आज बन गया UK का सबसे यंग भारतीय अरबपति

डिजिटल डेस्क, लंदन। कहते हैं ना कि "जहां चाह, वहां राह"। ऐसा की कुछ हुआ है इस भारतीय मूल के 19 वर्षीय अरबपति बिजनेस मैन अक्षय रूपारेलिया के साथ। आज से करीब 16 महीने पहले रिश्तेदार से सात हजार पाउंड उधार रुपए लेकर बिजनेस शुरु करने वाला अक्षय आज अरबपति बन गया है। अक्षय अब तक इन 16 महीनों में 100 मिलियन पाउंड (8.60 अरब रुपए) कीमत की जमीन का सौदा करवा चुका है।
अक्षय के पिता कौशिक (57) एक केयर वर्कर हैं और उसकी मां रेणुका (51) दिव्यांग बच्चों के स्कूल में असिस्टेंट टीचर हैं। माता-पिता दोनों को सुनाई नहीं देता है। अक्षय को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और मैथ पढ़ने का प्रस्ताव मिला है, लेकिन उन्होंने फिलहाल कारोबार पर ही ध्यान देने का फैसला किया है।
अक्षय ने अपने इस बिजनेस की शुरुआत स्कूल टाइम से ही कर दी थी। स्कूल के सारे बच्चे ग्राउंड में खेल रहे होते थे, तब अक्षय अपने फोन पर जमीन खरीद-विक्रय के लिए कस्टमर्स से बात कर रहा होता था। अक्षय ने एक कॉल सेंटर सर्विस भी हायर की थी ताकि जब वह क्लास में हो तब क्लाइंट्स को उनके सवालों के जवाब मिल सकें और स्कूल से छूटने के बाद उन्हें कॉल कर सकें।
यह अक्षय का जज्बा ही था जो उसने कुछ ही महीनों के अंदर अपनी कंपनी को अरबों के टर्नोओवर तक पहुंचा दिया है। उसकी ही मेहनत थी कि कुछ ही महीनों में कई निवेशकों ने अक्षय की कंपनी "www.doorsteps.co.uk" के शेयर भी खरीदने शुरू कर दिए। एक साल से कुछ ज्यादा समय में उनकी कंपनी की कीमत 12 लाख पाउंड तक पहुंच गई और इस युवा ने तकरीबन 10 करोड़ पाउंड के घर बेच डाले।
अक्षय की ऑनलाइन कंपनी की वैल्यू 12 मिलियन पाउंड (1.03 अरब रुपए) आंके जाने के बाद वह ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है। आज यह कंपनी ब्रिटेन की 18 बडी ऑनलाइन कंपनियों में शुमार हो गई है। अक्षय का दावा है कि उसने जबसे अपना बिजनेस शुरू किया है, तब से लेकर अब तक वह 100 मिलियन पाउंड (8.60 अरब रुपए) कीमत की जमीन का सौदा करवा चुका है।
Created On :   17 Oct 2017 6:04 PM IST