अमेरिका के इस गांव में बने खूबसूरत मकान में रहते हैं सारे यौन अपराधी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

All sex offenders live in a beautiful house built in this village of America, you will be surprised to know the reason
अमेरिका के इस गांव में बने खूबसूरत मकान में रहते हैं सारे यौन अपराधी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
गांव के यौन अपराधियों को मिली लग्जरी सुविधाएं! अमेरिका के इस गांव में बने खूबसूरत मकान में रहते हैं सारे यौन अपराधी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हाईलाइट
  • गांव को अमेरिका के ही पैस्टर डेक विडरो ने बसाया था

डिजिटस डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोना काल में दुनिया को इस बात का एहसास हो गया कि गांव का कितना महत्व होता है, इसलिए कहते हैं कि देश की आत्मा गांव में बसती है तथा उसके विकास का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है। कोविड-19 के दरमियान लोग शहर को छोड़कर गांव निकल पड़े, उन्हें वहीं सहारा मिला। हालांकि, शहरों में वही लोग रूके, जिनके पास गांव नहीं था। गांव का अपना एक अलग ही महत्व है। एक तरह लोग जहां गांव की रहन-सहन व संस्कृति जानने के लिए उत्सुक रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ अजीबोगरीब खबरें को लेकर भी गांव चर्चा में रहता है।

आज एक ऐसे ही गांव के बारे में बात करेंगे, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, अमेरिका में एक गांव इन दिनों इस वजह से चर्चित है क्योंकि वहां पर केवल यौन अपराधी रहते हैं, उनके लिए बाकायदा आलीशान मकान बना हुआ हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिका में यौन अपराधियों को इतनी अच्छी सुविधा क्यों दिया जाता है? तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

यौन अपराधियों का ये गांव सुर्खियों में

गौरतलब है कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक गांव है, जहां पर रहने वाले आधी से ज्यादा आबादी के लोग यौन अपराधी हैं। इन सभी के पास आलीशान मकान है, जिसमें वो रहते हैं। बताया जा रहा है कि इस गांव में करीब 200 से ज्यादा लोग रहते हैं। इन सभी के पास लग्जरी सुविधाएं हैं। जिनकी वजह से यह गांव दुनियाभर में चर्चित है। 

इस गांव को इन्होंने बसाया

खबरों के मुताबिक, साल 2009 में इस गांव को अमेरिका के ही पैस्टर डेक विडरो नाम के एक युवक ने बसाया था। विडरो के इस गांव को बसाने की एकमात्र वजह था कि यौन अपराध कि सजा काट चुके लोग समाज से जुड़ सकें। ताकि सामाजिक कार्यों में उनकी भी सहभागिता बढ़े। हालांकि, फ्लोरिडा के कानून के मुताबिक यौन अपराधी स्कूल, पार्क या फिर खेल मैदान से हजार फीट की दूरी पर ही रहेंगे, उसके अंदर घुसने पर मनाही है। इस गांव में वही लोग रह रहे हैं, जो यौन अपराध में शामिल थे और सजा काट चुके हैं। गांव की खास बात एक ये भी है कि यहां पर जिन लोगों के ऊपर गंभीर यौन आरोप लगे हैं, उन्हें एंट्री नहीं दी जाती है। 

Created On :   7 Sept 2022 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story