पाक सुप्रीम कोर्ट के सारे पीठ 13 अप्रैल से काम शुरू करेंगे

All the benches of Pak Supreme Court will start work from April 13
पाक सुप्रीम कोर्ट के सारे पीठ 13 अप्रैल से काम शुरू करेंगे
पाक सुप्रीम कोर्ट के सारे पीठ 13 अप्रैल से काम शुरू करेंगे

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि के बावजूद पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (एससी) के सारे पीठ 13 अप्रैल से धीरे-धीरे काम फिर से शुरू करेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, शीर्ष अदालत के रोस्टर के अनुसार, छह डिवीजन बेंच इस्लामाबाद रजिस्ट्री में काम करेंगे, जबकि तीन सदस्यीय बेंच कराची रजिस्ट्री में काम करेगी और लाहौर रजिस्ट्री में दो न्यायाधीशों वाली बेंच काम करेगी।

हालांकि, सभी पीठों के समक्ष केवल कुछ मामले ही तय किए जाएंगे।

शीर्ष अदालत में बढ़ते मामलों से न्यायाधीश पहले से ही चिंतित थे।

शीर्ष अदालत की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च तक 43,847 मामले लंबित थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लॉकडाउन के बावजूद 602 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 438 मामले 15 मार्च से 31 मार्च तक तय किए गए थे।

यह निर्णय ऐसे समय में अया है जब पाकिस्तान में कोरोना के कारण 65 मौतों के साथ कुल 4,474 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

Created On :   10 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story