इस्लामिक स्टेट को मुंहतोड़ जवाब दे रहा अमेरिका

America is winning fight against Islamic State Organization
इस्लामिक स्टेट को मुंहतोड़ जवाब दे रहा अमेरिका
इस्लामिक स्टेट को मुंहतोड़ जवाब दे रहा अमेरिका

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि उनका देश इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ाई जीत रहा है और उसे हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का विस्तार हो रहा है। इससे कुछ ही घंटों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि आईएसआईएस तेजी से कमजोर हो रहा है।

मैटिस ने कल कैपिटोल में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, हम जीत रहे हैं। वे हार रहे हैं। मैटिस, विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और अन्य अधिकारियों ने प्रतिनिधि सभाके सदस्यों से 90 मिनट से अधिक समय तक बातचीत की।

मैटिस ने कहा कि उन्होंने सांसदों को अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि आईएसआईएस की मुहिम को हराने की राह में हम कहां हैं। सांसदों को यह जानकारी देने से कुछ ही घंटों पहले ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने पेंटागन में मैटिस से मुलाकात की जिसमें अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट संगठन के खिलाफ लड़ाई पर बातचीत की गई।

Created On :   21 July 2017 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story