एक बार फिर जिंदा बच निकला ISIS का सरगना बगदादी

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने इस बात की पुष्टि की कि इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु-बकर-अल-बगदादी अभी जिंदा है। वो किसी भी तरह के हवाई हमले में नहीं मारा गया है। कुछ समय पहले ही रूसी सेना ने इस आतंकवादी सरगना के मरने की बात कही थी, जिसका अमेरिका ने खंडन किया है। पिछले कुछ सालों में बगदादी तीन से चार बार मरकर ज़िंदा हो चुका है।
दरअसल हर बार किसी न किसी हमले में उसके मारे जाने की अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन सरगना की लाश या पुख्ता सबूत न मिलने से उसके मारे जाने के सारे दावे धरे के धरे रह जाते हैं। मंत्रालयों की ओर से पुष्टि होने के बाद भी उसका खंडन आ जाता है। हाल ही में कुछ दिनों पहले एक हवाई हमले में बगदादी के मारे जाने के दावों को खारिज किया गया है।
मैटिस ने कहा कि मेरा मानना है 'बगदादी अभी जिंदा है और तब तक मैं उसकी मौत की खबर को सच नहीं मान सकता, जब तक हमें पता नहीं चल जाता कि उसे मार दिया है। उन्होंने शुक्रवार मीडिया से कहा कि हम अब भी उसकी तलाश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि वो जिंदा है।'
रूसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था। जिसमें बगदादी मारा गया था। वहीं रिपोर्टस में कहा गया है कि बगदादी इराक या सीरिया में मारा गया है। साल 2014 के बाद से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है। पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बगदादी अब इस्लामिक स्टेट की रोजाना गतिविधियों में शामिल नहीं है। लेकिन मैटिस ने बताया कि बगदादी अब भी संगठन में कोई न कोई भूमिका निभा रहा है।
Created On :   22 July 2017 11:19 AM IST