उत्तर कोरिया के बम का इंतजार कर रहा अमेरिका, विदेश मंत्री ने दिए संकेत

American foreign minister tillerson comment on north koria war
उत्तर कोरिया के बम का इंतजार कर रहा अमेरिका, विदेश मंत्री ने दिए संकेत
उत्तर कोरिया के बम का इंतजार कर रहा अमेरिका, विदेश मंत्री ने दिए संकेत

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन ने एक बयान देते हुए इस बहस का अजीब सा ही रुख मोड़ दिया है। टिलरसन ने कहा है कि "पहला बम गिरने तक उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक प्रयास जारी रहेंगे।" इस बयान से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे अमेरिका पहले उत्तर कोरिया के बम से हमले का इंतेजार कर रहा है।

एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में टिलरसन ने बताया, "ट्रंप ने उन्हें बेहद साफ शब्दों में राजनयिक प्रयासों को जारी रखने का निर्देश दिया है।" टिलरसन का यह बयान उसके बाद आया, जब प्योंगयांग के कई बार हथियारों के टेस्ट करने से नॉर्थ कोरिया और यूएस के बीच टेंशन का माहौल है और दोनों देशों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जोरों पर है।

टिलरसन ने बताया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है। टिलरसन ने बताया, "प्रेजिडेंट ट्रंप ने उन्हें पहला बम गिरने तक राजनयिक प्रयासों को जारी रखने का निर्देश दिया है।" इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट कर टिलरसन की नॉर्थ कोरिया से बातचीत की कोशिश को "समय की बर्बादी" बताया था। ट्रंप ने टिलरसन को "अपनी ऊर्जा बचाने" की सलाह दी थी। ट्रंप ने कहा था, "रेक्स लिटिल रॉकेट मैन के साथ बातचीत करने की कोशिश में अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं।"

टिलरसन ने न्यूज चैनल से कहा कि ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बेहद करीबी संबंध हैं और चीन अमेरिका की स्थिति को समझता है। नॉर्थ कोरिया को लेकर यूएस पॉलिसी से चीन कतई भी अनभिज्ञ नहीं है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया पिछले हफ्तों में कई बार न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है और जापान के ऊपर से दो मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। टिलरसन इसे लेकर चीन के भी सम्पर्क में हैं, ताकि उत्तर कोरिया को थोड़ा शांत रखा जा सके।

Created On :   15 Oct 2017 11:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story