इस अमेरिकी सीरियल किलर पर नए मामले हुए दर्ज 

इस अमेरिकी सीरियल किलर पर नए मामले हुए दर्ज 

 

डिजिटल डेस्क। अमेरिका के सबसे चालाक सीरियल किलर्स में से एक माने जाने वाले जेम्स डीएंजेलो के खिलाफ हत्या के 4 नए मामले सामने आए हैं। अटॉर्नी जॉयस डडली ने सेंटा बारबरा केस में आरोपी जोसेफ जेम्स डीएंजेलो के खिलाफ फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार नए मामले दर्ज किए हैं। साल 1979 में अमेरिका में आर्थोपेडिक सर्जन रॉबर्टो ऑफरमैन और मनोवैज्ञानिक अलेक्जेंड्रिया मैनिंग की हत्या कर दी गई थी। दो साल बाद चेरी डोमिंगो और उसके प्रेमी ग्रेगरी सांचेज की भी मौत की खबर आई थी। इन सभी हत्याओं के लिए जोसेफ जेम्स डीएंजेलो को जिम्मेदार ठहराया गया है। इतना ही नहीं जांचकर्ताओं को ईस्ट एरिया रेपिस्ट के नाम से कुख्यात डीएंजेलो द्वारा किए गए दूसरे कई अपराधों से जुड़े कुछ डीएनए सबूत भी मिले हैं।

 

Image result for east area rapist

 

आखिर कौन है ईस्ट एरिया रेपिस्ट?

असल में जोसेफ जेम्स डीएंजेलो को ईस्ट एरिया रेपिस्ट, गोल्डन स्टेट किलर और ओरिजनल नाइट स्टॉकर के नाम से जाना जाता है। इन सभी नामों में ईस्ट एरिया रेपिस्ट को सबसे ज्यादा जाना जाता है। एफबीआई के अनुसार कैलिफोर्निया इलाके में जोसेफ को कम से कम 12 लोगों की हत्या, 45 बलात्कार और 150 चोरी के मामलों में अपराधी माना गया है। इसी के तहत जोसेफ पर केस चल रहे हैं। 

 

Image result for east area rapist

 

इस मामलें में हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल, जोसेफ जेम्स डीएंजेलो को फरवरी 1978 में सैक्रामेंटो इलाके में मारे गए ब्रायन और केटी मेगीयोरी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जोसेफ को सैक्रामेंटो काउंटी जेल में रखा गया है। गुरुवार को हुई सुनवाई में आरोपी डीएंजेलो को सभी हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

 

Image result for District Attorney Joyce E. Dudley announced

 

ये कहना है अटॉर्नी जॉयस डडली का

डडली ने कहा कि वो इस मामले पर चर्चा के लिए शुक्रवार को अन्य वकीलों से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को इस केस से जुड़े अगले कदमों के बारे में बात करने के लिए वेंचुरा और ऑरेंज काउंटी के कील श्यूबर्ट के साथ बैठक करेंगी।

Created On :   11 May 2018 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story