पंजशीर में तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के भाई की टॉर्चर कर हत्या की

Amrullah Salehs brother tortured to death by Taliban in Panjshir
पंजशीर में तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के भाई की टॉर्चर कर हत्या की
रिपोर्ट में दावा पंजशीर में तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के भाई की टॉर्चर कर हत्या की
हाईलाइट
  • पंजशीर घाटी में गुरुवार रात को संघर्ष के दौरान उसकी पहचान की थी
  • रोहुल्लाह सालेह की पंजशीर में तालिबान के साथ संघर्ष में मारे जाने की खबर

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की पंजशीर में तालिबान के साथ संघर्ष में मारे जाने की खबर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने पंजशीर घाटी में गुरुवार रात को संघर्ष के दौरान उसकी पहचान की थी। सूत्रों के मुताबिक तालिबान लड़ाकों ने उन्हें प्रताड़ित किया और मार डाला। 

इससे पहले 1996 में सालेह की बहन को तालिबान लड़ाकों ने यातना देकर मार डाला था। सालेह ने टाइम पत्रिका के संपादकीय में लिखा, "1996 में जो हुआ उसने तालिबान के बारे में मेरी धारणा को स्थायी रूप से बदल दिया।" 

तालिबान ने अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया है हालांकि नेशनल रजिस्टेंस फ्रंट ने इस दावे का गलत बताया है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पंजशीर में तालिबान के खिलाफ प्रतिरोध आंदोलन के नेता अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह तालिबान के कब्जे के बाद ताजिकिस्तान भाग गए। हालांकि ताजिकिस्तान में अशरफ गनी की सरकार में अफगानिस्तान के राजदूत ने रिपोर्टों का खंडन किया है।

ताजिकिस्तान में राजदूत ने बुधवार को कहा कि अहमद शाह मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह अफगानिस्तान से नहीं भागे हैं और उनके प्रतिरोध बल अभी भी तालिबान से लड़ रहे हैं। 

बीते दिनों पंजशीर घाटी में प्रतिरोध बलों और तालिबान के बीच भीषण लड़ाई देखने को मिली थी। इस लड़ाई में, तालिबान के लड़ाके बड़े पैमाने पर हताहत हुए थे। नॉर्दन रजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) को भी इसमें नुकसान उठाना पड़ा था। एनआरएफ के प्रवक्ता फहीम दश्ती की तालिबान ने हत्या कर दी थी।

नॉर्दन अलायंस के कमांडर अहमद मसूद ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर पंजशीर पर हमले में पाकिस्तान की भूमिका का भंडाफोड़ किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मोहम्मद हसन के नेतृत्व वाली सरकार को मान्यता नहीं देने की भी अपील की।

पिछले कुछ दिनों में तालिबान पंजशीर के मुख्य इलाकों पर कब्जा करने में कामयाब रहा है। हालांकि, विरोध अभी भी जारी है। एनआरएफ नेता अली नाज़ारी ने गुरुवार को कहा कि पंजशीर का 60% हिस्सा अभी भी तालिबान विरोधी ताकतों के नियंत्रण में है।

Created On :   10 Sep 2021 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story