ब्रिटिश संसद पर हमले की आशंका, टेम्स नदी पर सुरक्षा बढ़ाई

डिजिटल डेस्क, लंदन। लंदन में वेस्टमिंस्टर के पैलेस में यूके की संसद भवन की रक्षा के लिए टेम्स नदी पर सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार हाल ही में देर रात सुरक्षा अभ्यास के बाद नदी के माध्यम से इमारत की कमजोरी का पता लगाया गया था। सुरक्षा अभ्यास के दौरान टेम्स नदी की ओर से हमले की आशंका का खुलासा भी किया गया है। अभ्यास में खुलासा हुआ है कि कोई भी हमलावर नदी के रास्ते एक बार में 100 से अधिक सांसदों को निशाना बना सकता है।
जानकारी के अनुसार ब्रिटिश संसद भवन लंदन के वेस्टमिंस्टर पैलेस में स्थित है। मीडिया खबरों के अनुसार हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा के संबंध में देर रात एक सुरक्षा अभ्यास किया गया था, जिसमें टेम्स नदी की ओर से हमले की आशंका का खुलासा हुआ। अभ्यास के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर के रूप में वेस्टमिंस्टर पैलेस पर हमले के लिए एक नौका का सहारा लिया था। इसके बाद एक नए नदी बैरियर की सिफारिश भी की गई है। संसद भवन के एक प्रवक्ता ने कहा, "सांसदों, कर्मचारियों और यहां आने वाले आम लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।" उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा के लिए हम पुलिस, सुरक्षा सेवा और अन्य के साथ मिलकर काम करते हैं तथा सुरक्षा उपायों की लगातार समीक्षा की जाती है।"

Created On :   28 Aug 2017 9:13 PM IST