कट्टरपंथियों के आगे झुकी पाक सरकार, अर्थशास्त्री को अहमदिया होने के कारण हटाया

- आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य थे अर्थशास्त्री आतिफ मियां
- पाकिस्तान की नई सरकार कट्टरपंथियों के सामने झुकती नजर आ रही है
- पीटीआई नेता जावेद खान ने ट्वीट कर शेयर की निकाले जाने की जानकारी
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नई सरकार कट्टरपंथियों के सामने झुकती नजर आ रही है। एक मशहूर अर्थशास्त्री को पाकिस्तान में अपने पद से इसलिए हटा दिया गया क्योंकि वह वहां के अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय से हैं। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की अध्यक्षता वाली आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य आतिफ आर मियां को हटाए जाने की जानकारी पीटीआई नेता जावेद खान ने ट्वीट कर दी है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई दिनों ने मियां को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसलिए अचनाक ही उन्हें हटा दिया गया। विपक्षी पार्टी के कुछ सांसदों ने सरकार को डॉ. मियां के खिलाफ नोटिस तक दे दिया था। नोटिस पर पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी, पीएमएल-एन, मुत्ताहिदा मजसिल-ए-एमएल के सदस्यों ने दस्तखत किए थे।

आतिफ मियां को इस तरह हटाए जाने से पाकिस्तान में काफी लोग हैरान हैं। तीन दिन पहले ही इमरान की पीटीआई सरकार ने उनके काम की तारीफ की थी। सरकार ने कहा था कि वह कट्टरपंथियों के आगे नहीं झुकेगी। इसके पहले सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक प्रेंस कांफ्रेंस के दौरान इस्लामाबाद में कहा था कि पाकिस्तान पर जितना हक बहुसंख्यकों का है, उतना ही अल्पसंख्यकों का भी है।

बता दें कि डॉ. मियां प्रिसंटन यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स एंड वुड्रो विल्सन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी विभाग में अर्थशास्त्री हैं। उनकी नियुक्ति इमरान की अध्यक्षता वाली 18 सदस्यीय ईएसी में की गई थी। आतिफ मियां के अहमदी होने पर तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) जैसे कट्टरपंथी संगठनों ने निशाना साधा था। कट्टरपंथियों का मत था कि मियां को सरकार में शामिल नहीं किया जाना था। वे सरकार की नीतियों का भी विरोध कर रहे थे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार में शामिल आतिफ मियां प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री हैं। एक पाकिस्तानी अखबार ने जावेद के ट्वीट का हवाला देकर खबर प्रकाशित की है। जावेद ने ट्वीट में लिखा हा कि बहुत जल्द मियां की जगह किसी और की भर्ती कर ली जाएगी, वो ईएसी का पद छोड़न को राजी हो गए हैं।
Created On :   7 Sept 2018 2:32 PM IST