ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने अपने गे पार्टनर को संसद में किया प्रपोज, देखें वीडियो

Australian MP propose to their gay partner in parliament
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने अपने गे पार्टनर को संसद में किया प्रपोज, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने अपने गे पार्टनर को संसद में किया प्रपोज, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोमवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यहां संसद की कार्यवाही के दौरान एक सांसद ने अपने गे पार्टनर को प्रपोज कर दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई संसद में समलैंगिक मुद्दे पर बहस चल रही थी। इस मुद्दे पर यहां की लिबरल पार्टी के सांसद टिम विल्सन अपनी स्पीच दे रहे थे। "सेम सेक्स मैरिज" मुद्दे पर बात रखते हुए टीम ने अपने गे पार्टनर रयान पैट्रिक बोल्गर को प्रपोज कर दिया। रयान ने भी उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट करते हुए हां कर दी।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में हुए इस वाकये का पूरा वीडियो सामने आ चुका है। इसमें विल्सन, बोल्गर से कहते हैं, ‘विल यू मैरी मी?’ जिसके जवाब में बोल्गर मुस्कुराते हुए कहते हैं, यस । इस पर सदन के स्पीकर दोनों को मुबारबाद देते हैं और कहते हैं कि हम इसे रिकॉर्ड करने की अनुमति देते हैं। विल्सन के इस प्रपोजल पर संसद में मौजूद सभी राजनीतिक पक्षों और पब्लिक गैलरी में बैठे लोगों ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया।
 


बता दें कि विल्सन पिछले नौ सालों से बोल्गर के साथ रिलेशनशिप में हैं। बोल्गर पेशे से एक शिक्षक हैं। बोल्गर प्रस्ताव के समय कक्ष में मौजूद थे और उन्होंने स्पष्ट रूप से इसका जवाब "हां" में दिया। यह भी बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों ‘सेम सेक्स मैरिज’ पर जमकर बहस चल रही है। यहां बड़ी संख्या में लोग सेम सेक्स मैरिज के समर्थन में हैं। सेम सेक्स मैरिज के समर्थन में हाल ही में निचले सदन में बिल पास किया गया है। ऊपरी सदन में इस मंजूरी मिलना बाकी है। इस विधेयक को क्रिसमस के पहले मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Created On :   4 Dec 2017 8:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story