Video: ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर का मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान, गुस्साए युवक ने सिर पर फोड़ा अंडा
डिजिटल डेस्क, कैनबरा। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले पर पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया के एक सीनेटर ने विवादित बयान दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर फ्रेजर एनिंग ने कहा कि इस हत्या का मुख्य कारण मुस्लिमों का दूसरे देश जाना है। फ्रेजर के इतना कहते ही उनके पीछे मौजूद एक शख्स ने गुस्से में उनके सिर पर अंडा फोड़ दिया। फ्रेजर के बयान की दुनिया भर में कड़ी निंदा की जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से सीनेटर फ्रेजर ने न्यूजीलैंड में हुए आतंकवादी हमले के बाद कहा था कि पड़ोसी देश में बढ़ती जनसंख्या इसका मुख्य कारण है। यह जनसंख्या दूसरे देश से आ रहे लोगों की है। न्यूजीलैंड का इमिग्रेशन प्रोग्राम भी कुछ खास नहीं है। इसकी वजह से वहां कट्टरपंथी मुस्लिमों की संख्या बढ़ती जा रही है। वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ रहे हैं।
Someone has just slapped an egg on the back of Australian Senator Fraser Anning"s head, who immediately turned around and punched him in the face. @politicsabc @abcnews pic.twitter.com/HkDZe2rn0X
— Henry Belot (@Henry_Belot) March 16, 2019
फ्रेजर के इतना कहते ही वहां मौजूद एक युवा ने उनके सिर पर अंडा फोड़ दिया। वह युवा भी वहीं खड़ा होकर सीनेटर का वीडियो बना रहा था। इसके बाद गुस्साए फ्रेजर ने भी पीछे मुड़कर उस युवा को एक मुक्का मार दिया। दोनों के बीच मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद लोगों ने दोनों को किनारे कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर के बयान की दुनिया भर में कड़ी निंदा की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने फ्रेजर के बयान को बेहद घटिया बताया है। मौरिसन ने कहा कि उनके बयान का इस देश में कोई महत्व नहीं है। बता दें कि न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुए आतंकी हमलों में करीब 50 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 6 भारतीय भी शामिल हैं। मरने वालों में गुजरात के 4 और हैदराबाद के 2 लोग शामिल हैं।
Created On :   17 March 2019 7:10 PM IST