ऑस्ट्रेलिया के 16 साल के छात्र ने हैक की एप्पल की वेबसाइट, यह है सपना

- 16 साल के एक छात्र ने एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक किया।
- इस लड़के ने टनेल्स और वीपीएन के इस्तेमाल से सिस्टम हैक किया।
- छात्र का सपना एप्पल में काम करने का है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के 16 साल के एक छात्र को एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस छात्र का सपना एप्पल में काम करने का है। इसी वजह से उसने कंपनी का ध्यान खींचने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
एप्पल के मुताबिक इस लड़के ने टनेल्स और वीपीएन के इस्तेमाल से सिस्टम हैक किया। इतना ही नहीं इस छात्र ने मेनफ्रेम कंप्यूटर से 90 जीबी की गुप्त फाइलें भी डाउनलोड की हैं। इसमें ग्राहकों से संबंधित डेटा भी शामिल हैं। एप्पल को इस घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने FBI को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा, "गैरकानूनी तरीके से सिस्टम को हैक किया गया। इसकी जानकारी सरकार को दे दी गई है।" इसके बाद आनन-फानन में FBI ने वहां की लोकल पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी। लोकल पुलिस ने फौरन इस छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इसके बाद मेलबर्न के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र के घर छापेमारी भी की। छापेमारी में पुलिस को "हैकी हैक हैक" नाम का एक फाइल मिला। इस फाइल में उपभोक्ताओं से संबंधित प्राइवेट जानकारी भी मिली। इस छात्र ने हालांकि पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस छात्र को अब कोर्ट में सुनवाई का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट अगले महीने इस मामले में फैसला सुनाएगा।
बता दें कि ऐसी ही एक घटना में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी 15 साल की उम्र में किसी कंपनी का कंप्यूटर हैक किया था। इसके बाद वह पकड़े गए थे। वहीं एक प्राइवेसी एक्सपर्ट ने एप्पल वाले मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह छात्र भी बिल गेट्स की तरह बड़े कारनामे कर सकता है।
Created On :   18 Aug 2018 9:09 PM IST