नेपाल के बाद बांग्लादेश की तरफ से भी भारत को घेरने की तैयारी में चीन

Bangla PM defends decision to buy two Chinese submarines
नेपाल के बाद बांग्लादेश की तरफ से भी भारत को घेरने की तैयारी में चीन
नेपाल के बाद बांग्लादेश की तरफ से भी भारत को घेरने की तैयारी में चीन

डिजिटल डेस्क, ढाका। सिक्किम विवाद को लेकर भारत-चीन सीमा पर तनाव है। दोनों सेनाओं के सैनिक एक-दूसरे के सामने खड़े हैं। भूटान जहां इस विवाद में भारत के साथ खड़ा है तो वहीं बांग्लादेश ने ऐसे समय में चीन से सबमरीन खरीदकर भारत को चिढ़ाने की कोशिश की है। हालांकि बांग्ला पीएम शेख हसीना ने इस सौदे का यह कहते हुए बचाव किया है कि यह सौदा बांग्लादेश की सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। इससे बांग्लादेश के अन्य राष्ट्रों से सम्बंधों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

दक्षिण एशिया में अपने एक खास साथी नेपाल के चीनी पाले में जाने के बाद बांग्लादेश का यह रूख भारत के लिए चिंता पैदा करने वाला है। दक्षिण एशिया में बांग्लादेश, भारत का एक खास साथी रहा है। पाकिस्तान से जुड़े मामले हो या संयुक्त राष्ट्र में भारत की पैरवी करने की बात हो, बांग्लादेश हर कदम पर भारत का साथ देता रहा है। अब जबकि चीन से भारत का सीमा विवाद चरम पर है। ऐसे में बांग्लादेश का चीन के करीब जाना भारत की कूटनीति पर सवाल उठा रहा है। बांग्लादेश से पहले नेपाल भी भारत का साथ छोड़ चुका है। नेपाल में संविधान निर्माण के बाद मधेशी आंदोलनों के भारत को समर्थन और नेपाल जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी के बाद से भारत ने अपने इस खास मित्र राष्ट्र को खो दिया था। भारत की नाकेबंदी से परेशान होकर नेपाल ने चीन का हाथ थाम लिया था।

चीन को बताया महत्वपूर्ण साथी

उधर बांग्लादेश में चीन को एक महत्वपूर्ण साथी करार देते हुए हसीना ने कहा, 'बांग्लादेश ने अपनी नौसेना को अपग्रेड करने के लिए दो सबमरीन खरीदीं हैं। चीन से इस समझौते के बाद बाग्लादेशी सेना तीनों प्रारूपों में मजबूत होगी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह विश्वास करती हूं कि चीन से दो सबमरीन खरीदना बांग्लादेश के हित में हैं। और यह अन्य देशों के बांग्लादेश के साथ सम्बंधों को प्रभावित नहीं करेगा।'

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दो सबमरीन को खरीदना बांग्लादेश की उभरती अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश ने चीन से दो 035G-क्लास (मिंग क्लास) सबमरीन खरीदीं हैं, जिन्हें अब बीएन नबजात्रा और बीएन अग्राजात्रा के नाम से जाना जाएगा। बांग्लादेश ने चीन से इन दो सबमरीनों का सौदा 203 मिलयन अमेरिकी डॉलर में किया है। ये कन्वेंशनल डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन टॉरपीडोस और माइन से युक्त हैं। 2013 में शेख हसीना ने रूस से फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर और एंटी टैंक मिसाइलों का करोड़ो डॉलरों का सौदा भी किया था।

 

Created On :   13 July 2017 9:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story