- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Bangladesh floods: At least 114 people have been killed due to excessive flooding
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, अब तक में 114 लोगों की मौत
हाईलाइट
- बांग्लादेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक में 114 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश में भारी बारिश से आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचा रखी है। बाढ़ में मरने वालों की संख्या 114 तक पहुंच गई है। ज्यादातर लोगों की मौत डूबने से हुई है लेकिन कुछ की भूस्खलन, सांप के काटने और बिजली गिरने से हुई है। अधिकारियों के अनुसार 48 घंटों में करीब 20 लोगों की मौत हुई है।
जमालपुर के जिला प्रशासक अहमद कबीर ने बताया, जमालपुर में गुरुवार को बाढ़ के तेज प्रवाह में नाव पलटने से छह से 18 साल की पांच लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। ब्रह्मपुत्र नदी 10 जुलाई के बाद से उफान पर है जिससे जमालपुर में करीब 12 लाख लोग बेघर हो गए हैं।
नदी का पानी पिछले हफ्ते 1975 के बाद से अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। मयमनसिंह जिला के प्रशासक मिजानुर रहमान ने बताया, नदी के पानी से एक तटबंध टूटने से जिले के 6 गांवों में बाढ़ आ गई थी। जिसकी वजह से करीब 2,000 लोगों को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा। जिला अधिकारियों के मुताबिक 10 जुलाई से बाढ़ से करीब 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है, जल-भराव वाले क्षेत्रों में जल जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार, 10 जुलाई से 26 जुलाई के बीच बाढ़, जल जनित बीमारियों और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण 14,781 लोग बीमार हुए हैं।
इस दौरान, कुल 5571 लोग डायरिया से संक्रमित थे, 1,610 संक्रमित और श्वसन पथ के संक्रमण (आरटीआई) से एक की मौत हुई, सात बिजली की चपेट में आने से मारे गए और आठ सांप के काटने से मारे गए इसके अतिरिक्त 1,905 लोग त्वचा रोगों से संक्रमित थे और 479 आंखों की सूजन के साथ बाढ़ से संबंधित थे, जिसमें 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
बाढ़ से प्रभावित जिलों में शरीयतपुर, राजबारी, मानिकगंज, मुंशीगंज, नेत्रकोना, चटगांव, कॉक्स बाजार, खगराखेड़ी, बंदरबन, रंगमती, फेनी, बोगरा, गाईबंधा, लालमिरिहट, नीलमफेरी, सिलहट, सुनमगंज, मौलागंज, मौलीगंज, मौलीगंज, मुरलीगंज शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।