बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों के मोबाइल खरीदने पर बैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहिंग्या मुसलमानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बांग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों को मोबाइल फ़ोन बेचने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दूरसंचार कंपनियों को रोहिंग्या मुसलमानों को कनेक्शन बेचने पर रोक लगा दी है। दूरसंचार मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि, "रोहिंग्या के मुसलमान फिलहाल कोई सिम कार्ड नहीं खरीद सकते।"
बांग्लादेश में सिम खरीदने के सख्त नियम हैं
दूरसंचार राज्यमंत्री तराना हलीम ने कहा है कि, हम अपने देश की सुरक्षा का ख़याल रखते हुए वाजिब कदम उठाए हैं। वहीं बांग्लादेश के दूरसंचार विभाग ने कहा है, शरणार्थियों का बायोमेट्रिक पहचान पत्र बन जाने के बाद सिम खरीदने पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। बता दें बांग्लादेश में सिम खरीदने के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। बिना किसी अधिकारिक प्रमाण के बांग्लादेश में सिम की बिक्री नहीं होती है।
शरणार्थियों को देश घुसने रोक रहा है बांग्लादेश
गौरतलब है कि म्यांमार के राखिन प्रान्त में हुई भारी हिंसा के बाद रोहिंग्या शरणार्थी भागकर बांग्लादेश आए हुए हैं। जिनपर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हालिया बैन लगाया गया है। बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में रोहिंग्या मुसलमानों को बॉर्डर के पास स्थित कैम्पों कि तरफ भेजा गया है। पुलिस ने भी उन लोगों को शहरों और आसपास स्थित कस्बों में भी घुसने से रोक रखा है। शरणार्थियों को बांग्लादेश में फैलने से रोकने के लिए देश भर में जगह जगह पर चेक पॉइंट बनाए गए हैं। आज भारत में भी लगभग 40 हजार से अधिक रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं।
Created On :   24 Sept 2017 7:44 PM IST