बांग्लादेश : जमीन हड़पने के लिए दंपति की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा

Bangladesh: Sentenced to death for murder of couple for land grab
बांग्लादेश : जमीन हड़पने के लिए दंपति की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा
बांग्लादेश : जमीन हड़पने के लिए दंपति की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा
हाईलाइट
  • बांग्लादेश : जमीन हड़पने के लिए दंपति की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा

ढाका, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में 6 दोषियों को फांसी की सजा मुकर्रर की है। ये हत्याएं शिक्षक की जमीन हड़पने के लिए की गई थीं।

ढाका के स्पीडी ट्रायल ट्राइब्यूनल-1 के न्यायाधीश अबू जफर एम. कमरुज्जमां ने अपने फैसले में कहा, हत्यारों ने एक स्कूल शिक्षक को भी नहीं छोड़ा।

दोषियों की पहचान स्वपन कुमार दास, जाहिदुल इस्लाम, फरहाद, मोनिरुज्जमान भुइयां, मंजूरुल इस्लाम और शोयान मिया के रूप में की गई है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, स्वपन कुमार दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई अनिल कुमार दास और उनकी पत्नी कल्पना रानी की उनकी जमीन हड़पने की नीयत से 26 जुलाई, 2017 को रसूलपुर में उनके घर पर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने उनके शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद किए।

शिक्षक के बेटे निर्मल कुमार दास ने तंगैल पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई थी।

17 सितंबर, 2018 को मामले के जांच अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की और अदालत ने 7 अगस्त, 2019 को उनके खिलाफ आरोप तय किए थे।

एसकेपी/एसजीके

Created On :   13 Sept 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story