अमेरिका में बांग्लादेशी पीचडी छात्र की गोली मारकर हत्या

Bangladeshi Peach student shot dead in America
अमेरिका में बांग्लादेशी पीचडी छात्र की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में बांग्लादेशी पीचडी छात्र की गोली मारकर हत्या
ढाका, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य लुइसियाना में एक बांग्लादेशी पीएचडी छात्र की एक गैस स्टेशन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहां पर वह क्लर्क के रूप में काम कर रहा था। इसकी जानकारी मीडिया ने रविवार को दी।

बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद फिरोज-उल-अमीन (29) लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी का एक छात्र था।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि गुप्तचरों ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के 3.30 बजे ईस्ट बैटन राउज के लकी वालेरो गैस स्टेशन पर घटित हुआ।

एक व्यक्ति ने इमारत में प्रवेश किया और स्टोर को लूटने से पहले फिरोज को गोली मार दी।

बयान के अनुसार, घटनास्थल पर ही फिरोज को मृत घोषित कर दिया गया था।

पीड़ित के लिंकडीन पेज से जानकारी मिली है कि अमेरिका जाने से पहले पीड़ित ने बांग्लादेश में जहांगीरनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी।

लुइसियाना न्यूज चैनल डब्ल्यूएएफबी9 की रिपोर्ट के अनुसार, वह गोल्डन जी. रिचर्ड 3 के संरक्षण में काम कर रहा था, जो कि एक प्रोफेसर हैं और वह डिजिटल फोरेंसिक, मेमोरी फोरेंसिक, रिवर्स इंजीनियरिंग, मैलवेयर विश्लेषण और ऑपरेटिंग सिस्टम के विशेषज्ञ हैं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2019 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story