जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप ने की इन नेताओं से बात

befor G20 Trump talks to German Italian leaders
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप ने की इन नेताओं से बात
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप ने की इन नेताओं से बात

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैम्बर्ग में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के बारे में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से और इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेन्टीलोनी से बात की। व्हाइट हाउस ने ट्रंप की बातचीत के बाद कल जारी एक बयान में कहा कि ट्रंप और मर्केल ने जलवायु मुद्दों, महिला उद्यमिता विापोषण पहल और व्यापार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बयान में कहा गया है राष्ट्रपति ने कहा कि वह शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चांसलर मर्केल की सहायता करने के आकांक्षी हैं। एक अलग बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने जी 20 शिखर सम्मेलन के बारे में इतालवी प्रधानमंत्री जेन्टीलोनी से भी फोन पर बात की और मई में जी 7 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने के उनके प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। साथ ही राष्ट्रपति ने लीबियाई प्रवासी संकट के हल के लिए इटली के प्रयासों में उनके योगदान को रेखांकित भी किया।

हैम्बर्ग में शुक्रवार और शनिवार को जी 20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है।

Created On :   4 July 2017 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story